सुजानगढ़ में मंत्री ने खेली लोगों के साथ घिंदड़, लिया फागुन का आनंद

  • 5 years ago
चूरू जिले के सुजानगढ़ के लुहारागाड़ा चौक के पास प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने पांच दिवसीय घिंदड़ कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद घिंदड़ खेली. बाबा अखंडानाथ सेवा समिति की ओर से आयोजित की जा रही घिंदड़ का उद्घाटन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उसके बाद आयोजन समिति की ओर से मंत्री का स्वागत किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मंत्री ने स्वयं घिंदड़ खेली और होली के उत्सव का आनंद लिया. आयोजन समिति ने आम लोगों से घिंदड़ कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.