दिव्यांगों को वोटिंग के दिन मिलने वाली सुविधाओं के बारे वर्कशॉप का आयोजन

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान दिव्यांग व्यक्तियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मिलने वाली सुविधा से सोमवार को अवगत कराया गया. आज यहां इंदौरा तथा नूरपुर विधानसभा क्षेत्रों के दिव्यांग व्यक्तियों के लिये चुनाव कार्यालय नूरपुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला की अध्यक्षता नूरपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने की. इस कार्यशाला में 45 दिव्यांग मतदाताओं के अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा बूथ लेवल के अधिकारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर बोलते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) नूरपुर ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष के पंजीकरण से छूट गए पात्र युवाओं विशेषकर दिव्यांग व्यक्तियों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिये प्रेरित करने के अलावा उन्हें मतदान के दिन मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करना है.