Manohar Parrikar's Last Rites to be Performed, पर्रिकर की अंतिम विदाई पर पूरा गोवा सड़कों पर उतरा

  • 5 years ago
लोकतंत्र जिंदाबाद में आज बात उन खबरों की जो लोकतंत्र में रह रहे लोगों के लिए जाननी जरूरी है. सबसे पहले बात करेंगे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की जिन्होंने लोकतंत्र के एक स्तंभ कार्यपालिका में एक अमिट पहचान बनाई. जिनकी छवि सियासत में मिस्टर क्लीन की रही. 1955 में जन्मे मनोहर पर्रिकर को गोवा का बेटा माना जाता था और आज उनको अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गोवा सड़कों पर उतर गया है. हालांकि पर्रिकर के जाते ही गोवा में सियासी संकट भी खड़ हो गया है. उस पर भी हमारी नज़र बनी रहेगी. दूसरी खबर यूपी में प्रियंका की गंगा यात्रा की. य़ूपी में बीजेपी को टक्कर देने के लिए प्रियंका गांधी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के नमामि गंगे योजना के जवाब में प्रियंका गंगा यात्रा पर निकल पड़ी हैं. पीएम मोदी की मन की बात के जवाब में सांची बात करेंगी. आज संगम का आचमन और हनुमान जी की पूजा कर कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे को और मजबूत कर दिया है. अब इसका जवाब तो लोकसभा चुनाव के परिणाम आने पर ही मिलेगा लेकिन प्रियंका की रणभेरी से सियासी जगत में हलचल जरूर है.

PM Narendra Modi, Amit Shah along with other political leaders share condolences to the family of Manohar Parrikar. Goa CM was suffering from pancreatic cancer since last year and passed away on Sunday.

Recommended