केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद CM भूपेश ने सभी सीट जीतने का किया दावा

  • 5 years ago
दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक से वापस लौटते ही सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन में युवा और अनुभवी दोनों तरह के उम्मीदवारों को तरजीह दी गई है. इनमें जीतने वाले युवा उम्मीदवारों को ज्यादा महत्व दिया गया है. मालूम हो कि कांग्रेस ने लोकसभा के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें से छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 5 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम जारी कर दी है.