बरसाना की लट्ठमार होली के दौरान घुसा सांड़, देखें वीडियो

  • 5 years ago
बरसाना की लट्ठमार होली के दौरान उस समय हलचल मच गई. लट्ठमार होली शुरू होने वाली थी तभी रंगीली गली के पास सांड़ आ गया. सांड़ के आ जाने से वहां अफरा-तफरी मच गई और ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी उसे वहां से बाहर निकालने का प्रयास करते नजर आए. एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस बारे में जब एसडीएम गोवर्धन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कहीं से आ गया तो उसे बाहर कर दिया गया है.वैसे भगवान की कृपा से सब ठीक है.(नितिन गौतम की रिपोर्ट)

Recommended