• 6 years ago
राजस्थान के जैसलमेर में एक विदेशी बाला ने पोकरण के लड़के से विवाह रचाया. पोकरण के शशि व्यास की रूस की स्वेतलाना से हुई शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. भारतीय रीति रिवाज के कायल हुए स्वेतलाना के परिजनों ने शादी का जमकर लुत्फ उठाया.
शशि व्यास और पूर्व मिस्टर डेजर्ट के घर से बारात निकाली गई. पोकरण का हर व्यक्ति इस शादी को लेकर उत्साहित था. बारात में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. दुल्हन पक्ष के विदेशी मेहमानों व स्वेतलाना के परिजनों ने बारात का भारतीय रीति रिवाजों के साथ जमकर स्वागत किया. स्वेतलाना की भाभी ने दूल्हे शशि की नाक पकड़ने की रस्म भी अदा की. शशि व स्वेतलाना की शादी में भारतीय संस्कृति के सभी रीति रिवाजों को अपनाया गया. विदेशी सैलानियों को भी भारतीय संस्कृति बेहद रास आई. सात फेरों के बाद रूस की स्वेतलाना भारतीय बहू बन गई और रूसी व पोकरण के परिवार सगे संबधी बन गए.

Category

🗞
News

Recommended