हार्दिक की दोस्त ने रेश्मा पटेल ने दिया इस्तीफा, बोलीं- BJP को हराने के लिए एक होकर लड़ना है

  • 5 years ago
Reshma Patel resigns from BJP in gujarat

राजकोट। हार्दिक की दोस्त रहीं भाजपा नेता रेशमा पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। राजकोट में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, मैं मानसिक रूप से तो भाजपा से पहले ही अलग हो गई थी, आज मैंने अधिकारिक तौर पर भी अपना इस्तीफा दे दी हूं। बता दें कि बीते 12 मार्च को ही हार्दिक पटेल ने कांग्रेस ज्वॉइन की थी, जिसके बाद से लोगों की नजरें रेशमा पर थीं। अब रेशमा ने कहा है कि वे भाजपा को हराने के लिए किसी को भी सपोर्ट कर सकती हैं। बकौल रेशमा, ''अपने इस्तीफ के लिए मैंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है। अब मैं इस सत्ताधारी दल में नहीं रह सकती। अब कुछ नहीं सहूंगी। इन्हें हराने के लिए सबको साथ मिलकर लड़ना होगा।''

Recommended