हजरत जंगली शाह बाबा दरगाह शायरों ने पढ़े उम्दा कलाम

  • 5 years ago
कोटा में मंगलवार से शुरू हुए हजरत जंगली शाह बाबा दरगाह के तीन दिवसीय उर्स के मौके पर दरगाह परिसर में कुल हिंद मुशायरा का आयोजन किया गया. इस मुशायरे में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे शायरों ने अपनी बेहतरीन कलाम पेश किए. शायर जिया टॉकी, चांद शेरी सहित शायरों ने देश के वर्तमान हालात और राजनीति पर शायरी पेश की जिसपर लोगों ने जमकर वाहवाही की. वहीं शायरों ने कौमी एकता और देश प्रेम को मूल बताते हुए एक से एक बढ़कर एक शेरों से समां बांधा.