India Vs Australia 5th ODI: Five reasons behind India's shameful series defeat | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
This has been a remarkable comeback from Australia. India were 2-0 up after winning in Hyderabad and Nagpur but Australia bounced back to clinch the final three matches, including a couple of thrillers. Australia register their first bilateral series win since January 2017, ending a two-year drought. India tryst with experimentation has backfired. Crucial defeat in their final international assignment ahead of the World Cup.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिरोजशाह कोटला के मैदान पर 5 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला भी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा, इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ख्वाजा के शतक के दम पर भारत को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया महज 237 के स्कोर पर ही सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी-20 सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमाया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की ये इस दौरे पर सीरीज विजय है, आइये जानते सीरीज में टीम इंडिया के हार के पांच कारण क्या है।

#IndiaVsAustralia5thODI #Australiawinseries #5ReasonsbehindIndia'sdefeat