Rahul Gandhi ने छात्रा से कहा ,Call me Rahul, इस पर क्या आया छात्रा का जवाब,जरा सुनिए|वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
'Can You Call me Rahul', What student reaction on this . Rahul Gandhi, in his outreach in Chennai today as part of his campaign for next month's national election, addressed hundreds of students at a college and urged them to ask him "only difficult" questions."Can you call me Rahul instead of sir," he said as a student who rose to ask him a question.

राहुल गांधी ने छात्रा से कहा ,कॉल मी राहुल, इस पर क्या आया छात्रा का जवाब,जरा सुनिए . लोकसभा चुनावों के पहले सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं और इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चेन्नै में स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे। स्टूडेंट्स के साथ बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अलग अंदाज में नजर आए। जींस और टीशर्ट में पहुंचे राहुल ने प्रश्न पूछनेवाली छात्राओं से राहुल सर की जगह पर सीधे राहुल से संबोधित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आनेवाला चनाव विचारधारा की लड़ाई है। यह बांटने की नीति के खिलाफ जोड़ने की नीति की लड़ाई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान दक्षिण भारत में महिलाओं की स्थिति की तारीफ कर खूब तालियां भी बटोरी। रॉबर्ट वाड्रा पर पूछे सवाल में उन्होंने कहा, 'उनके बारे में क्या? कानून सबके लिए समान है और सरकार को इस पर फैसला लेने का अधिकार है।

#RahulGandhi #Chennai #StellaMarisCollege #GirlsStudent #RahulModiHug