मंडी शहर को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए सुरक्षा कवच दे गए देव आदि ब्रह्मा

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के मंडी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के लिए आने वाले देवी-देवताओं का अपना-अपना इतिहास है और मान्यताएं हैं. इन्हीं में से एक देवता ऐसे भी हैं जो हर वर्ष शिवरात्रि महोत्सव के समापन पर मंडी शहर को सुरक्षा कवच देकर जाते हैं. यह हैं देव आदि ब्रह्मा. देव आदि ब्रह्मा का मूल स्थान मंडी जिला के इलाका उत्तरशाल के टिहरी गांव में है. देवता के कारदार झाबे राम बताते हैं कि वर्षों पूर्व जब राजाओं का राज हुआ करता था तब उस वक्त मंडी शहर पर बुरी आत्माओं का प्रभाव बढ़ने लगा और लोगों को कई प्रकार की बीमारियां घेरने लगी. ऐसे में राजा ने अपनी रियासत के सभी देवी-देवताओं से इसका उपाय करने की गुहार लगाई. अधिकतर देवी, देवताओं ने इनकार कर दिया लेकिन देव आदि ब्रह्मा ने इस कार्य को करने की हामी भरी. देव आदि ब्रह्मा ने उस वक्त पूरे मंडी शहर की परिक्रमा की और शहर को बुरी शक्तियों तथा बीमारियों से मुक्ति दिलाई.

Category

🗞
News

Recommended