एयरस्ट्राइक पर विपक्ष के सवाल पर वीके सिंह का करारा जवाब

  • 5 years ago
कांग्रेस सहित विपक्ष के कई बड़े नेता मोदी सरकार से लगातार बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या पूछ रहे हैं. इस पर पूर्व आर्मी चीफ और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह का बेहद ही दिलचस्प जवाब सामने आया है. आपको बता दें दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल और नवजोद सिद्धू जैसे बड़े कांग्रेस नेता लगातार बालाकोट हवाई हमले में मारे गए आतंकियों की संख्या पूछ रहे हैं, जिसपर बीजेपी लगातार कड़ी प्रतिक्रिया दे रही है. यही नहीं मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को दुर्घटना बता दिया था, जिसकी काफी आलोचना हो रही है. हालांकि इसके बाद दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को ही चुनौती दे डाली है.