PM Modi ने Pakistan को दी चेतावनी, कहा ‘बालाकोट तो झांकी है, पूरा खेल अभी बाकी है’ | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
PM Modi Targets Pakistan , says , more actions to follow air strike in Pakistan . Prime Minister Narendra Modi on Monday took on those in opposition who have raised doubts over the Indian Air Force (IAF) strike in Pakistan’s Balakot, stating that they should not question the valour of India’s Armed forces. In a stern message to Pakistan, Modi asserted that it was his government’s ‘siddhant’ or principle to ‘enter the enemies’ territory and hit them’.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा ‘बालाकोट तो झांकी है, पूरा खेल अभी बाकी है’ पठानकोट, पुलवामा और संसद पर हमले के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर के दिन अब लदने वाले हैं. पुलवामा हमले के बाद भारत की वायुसेना सेना ने बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया, इसके बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन जारी है. और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुली चेतावनी दे दी है कि जो भी भारत में आतंकवाद फैलाएंगे, हम उसे घर में घुसकर मारेंगे.

#PMModi #Pakistan #Airstrike #BalakotAirStrike