युवक ने कहा सड़क नहीं बनी तो भड़के भाजपा विधायक, कहने लगे #$% नचवाऊं

  • 5 years ago
BJP MLA Shyam Bihari Lal loses temper viral video

बरेली। बरेली के फरीदपुर में गांव विकास को लेकर सवाल पूछने पर भाजपा विधायक गुस्से से लाल हो गए। विधायक इतना भड़क गए कि उन्होंने सभा में अर्मादित शब्दों का इस्तेमाल किया। विधायक का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया वायरल हो गया है। इस मुद्दे पर जब बीजेपी विधायक से बात की गई तो उन्होंने ऑन कैमरा बोलने से इनकार कर दिया।