भारतीय सेना ने लिया जवानों की शहादत का बदला, LOC पार कर मार गिराए 3 पाक सैनिक: Mahabahas

  • 5 years ago
बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें एक बार फिर तेज़ हो गई हैं । इसकी वजह समझना बहुत मुश्किल नहीं है । पाकिस्तान में पांच महीने बाद आम चुनाव होने हैं, जिसमें आतंकी सरगना हाफिज सईद भी ज़ोर आज़माइश कर रहा है । पाकिस्तानी फौज को भी सत्ता की लगाम अपने हाथ में रखनी है..। पाकिस्तानी फौज को एक ही तरीका समझ में आता है कि भारत के साथ तनाव बढ़ा दिया जाए.

पाकिस्तानी फौज ने अपने ना-पाक मंसूबों की खातिर ही शनिवार को एलओसी पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें भारतीय सेना के एक मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए थे । इंडियन आर्मी ने सोमवार को इसका बदला ले लिया । भारतीय सेना के जांबाज़ों की एक छोटी टुकड़ी ने पाकिस्तान के रावलाकोट में एलओसी पार करके ऑपरेशन को अंज़ाम दिया । पीओके में रखचकरी सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के तीन सैनिकों को ढेर करके अपने चार साथियों की शहादत का बदला ले लिया.

सरहद पर पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दे दिया है । भारतीय सेना और सरकार पहले भी कह चुकी है कि पहली गोली हम नहीं चलाएंगे, लेकिन जवाब देते वक्त गोलियां भी नहीं गिनेंगे । सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद छोटे पैमाने पर ही सही, लेकिन भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया है । इस बार पाकिस्तान के लिए ज्यादा बड़ी चेतावनी है, क्योंकि ये ऑपरेशन कमांडर स्तर पर फैसले के बाद हुआ है ।

बॉर्डर पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान कूटनीतिक बदतमीज़ी पर भी उतर चुका है..। भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए सोमवार को उनकी मां और पत्नी इस्लामाबाद पहुंचे थे । पाकिस्तान पहले तो काउंसलर एक्सेस देने की बात से मुकरा । फिर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अफसरों ने कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से बदतमीज़ी की । उनकी जूतियां उतरवाई गईं और इससे भी तसल्ली नहीं हुई तो मुलाकात से पहले कुलभूषण जाधव की पत्नी का मंगलसूत्र और बिंदी भी उतरवा दी गई । जाधव की मां और पत्नी ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस्लामाबाद में हुए सलूक की जानकारी दी..। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के रवैए पर कड़ा एतराज जताया है । हालांकि ये सवाल अब गंभीर हो गया है कि पाकिस्तान को कूटनीति के मोर्चे पर क्या जवाब दिया जाना चाहिए.

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with