आखिर क्यों गुजरात मे कांग्रेस का हर दांव फेल हो गया?: Mahabahas

  • 5 years ago
गुजरात में इस बार कांग्रेस के पास सत्ता में वापसी का गोल्डन चांस था । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश की राजनीति में व्यस्त थे और साढ़े तीन साल में दो-दो मुख्यमंत्री मिलकर भी गुजरात में दलित, ओबीसी और पाटीदार आंदोलन को संभाल नहीं पाए..। यही वजह थी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष और अब कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में पूरा ज़ोर झोंक दिया । राहुल गांधी ने दावा भी किया कि गुजरात के नतीजे चौंकाने वाले होंगे..। लेकिन, अब गुजरात के एग्जिट पोल के नतीजों से खुद कांग्रेस भौचक्की है.

गुजरात में वोटिंग के बाद जितने भी एग्जिट पोल हुए हैं, उन सबका नतीजा यही इशारा कर कर रहा है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से दोबारा सरकार बनाने वाली है । एग्जिट पोल में बीजेपी को कम से कम 106 और अधिकतम 135 सीटें तक मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस का नीचे गया तो 47 और चढ़ा तो 75 सीटों तक पहुंच सकता है । ऐसा एग्ज़िट पोल बता रहे हैं।

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद शेयर मार्केट में उछाल आया है, कांग्रेस हालांकि अब भी मानने को तैयार नहीं है । एग्जिट पोल अगर वाकई नतीजों में बदले, तो इसका मतलब यही होगा कि गुजरात में ना तो राहुल गांधी का सॉफ्ट हिंदुत्व काम आया और ना ही ओबीसी, दलित और पाटीदारों को साधने की सोशल इंजीनियरिंग चली । एग्ज़िट पोल के नतीजे देखने के बाद अब कांग्रेस को ईवीएम में गड़बड़ी का डर सता रहा है । कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है कि ईवीएम की वोटिंग के साथ कम से कम 25 फीसदी VVPAT की पर्चियों की काउंटिंग भी कराई जाए ।

For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia