Indian Air Force Balkot Surgical Strike कर लिया गया Pakistan से बदला | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Pulwama revenge : India take Pulwama Incident revenge. India carried out pre-dawn strikes on a terror camp across the Line of Control, according to reports. The strikes were carried out at around 3:30 this morning by 12 Mirage 2000 fighter jets, according to reports.The aircraft dropped 1,000 kg laser-guided bombs on terror camps across the Line of Control, completely destroying them,

पुलवामा हमले का लिया गया बदला, पाकिस्तान पर भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक | पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना के पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की खबरें आ रही हैं। न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक आज तड़के वायुसेना के मिराज विमानों ने PoK के बालाकोट और चकोटी में जबर्दस्त बमबारी कर आतंकियों के ठिकाने तबाह किए। इस हमले में कितने आतंकी मारे गए हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों की संख्या 200 से 300 हो सकती है। बता दें कि यह पहली बार है जब शांतिकाल में भारतीय वायुसेना ने सीमा लांघी है। उधर, पाकिस्तानी सेना भारतीय विमानों के PoK में घुसने की बात तो मान रही है, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर को खारिज कर रही है।

#IndianAirforce #Balakot #SurgicalStrike #Pakistan #muzaffarabad #Chakothi

Recommended