VIDEO: देहरादून जू ने रविवार की कमाई पुलवामा के शहीदों के परिजनों को अर्पित की

  • 5 years ago
पुलवामा हमले के शहीदों के परिजनों की मदद को देहरादून जू भी आगे आया है. जू प्रशासन ने रविवार का दिन पुलवामा शहीदों को समर्पित किया. रविवार को जू प्रशासन ने पर्यटकों से जो भी आय हुई उसे पुलवामा शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिए दे दी.