Virat Kohli breaks his silence on India-Pakistan clash in World Cup| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Virat Kohli Breaks His Silence On World Cup 2019 Clash Against Pakistan, Virat Kohli, India captain, on Saturday said that he and his team will completely stand by whatever decision the government and the Board of Control for Cricket in India (BCCI) take in regards to playing Pakistan in the World Cup 2019 in England.

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले विराट कोहली, हम देश के फैसले के साथ, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के सवाल पर कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया का रुख साफ किया। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ होनेवाले पहले टी20 मैच से पहले विराट ने कहा कि टीम का स्टैंड वही होगा जो देश, बीसीसीआई और सरकार तय करेगी। उन्होंने कहा कि लिया गया फैसला उन्हें और पूरी टीम को मंजूर होगा।

#IndiaVsPakistan #ViratKohli #WorldCup2019 #PulwamaAttack

Recommended