Pulwama : CRPF Slain Soldiers को Newly Wed Couple की अनोखी श्रद्धांजलि | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Expressing Condolences and solidarity, a couple in Vadodara dedicated their marriage procession to the brave soldiers who gave up their life for the Nation on 14th February. People present in the marriage procession chanted anti Pakistan Slogan and demanded strict actions against the perpetrators.

पुलवामा हमले के बाद सीआरपीएफ शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है । इसी बीच वडोदरा के जोड़े ने अपनी शादी को ही शहीदों को समर्पित कर दिया । नए नवेले जोडे़ की बारात में देशभक्ति गाने बजे तो वहीं तिरंगा भी फहराया गया । मेहमानों से मिले तोहफो को भी शहीदों के परिवारों के लिए भेजे गए ।

#Pulwama #Marriage #CRPFTribute

Recommended