• 6 years ago
साल 2017 में अभूतपूर्व सफलता के बाद एक बार फिर से ललकार कंसर्ट का आयोजन मुंबई में किया गया जिसमें बॉलीवुड के मशूहर प्‍लेबैक सिंगर, रायटर, एक्‍टर, डायरेक्‍टर व प्रोड्यूसर फरहान अख्‍तर रॉकिंग परफॉर्मेंस दिए। इस कंसर्ट में फरहान अख्‍तर के साथ प्रदर्शन करने वाले अन्य प्रसिद्ध गायकों में शंकर-एहसान-लॉय और शान शामिल हुए। बता दें कि पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया फरहान अख्तर की ‘मर्द’ और निर्देशक फ़िरोज़ अब्बास ख़ान के नेतृत्व में ‘ललकार’ कॉन्सर्ट’ का आयोजन किया गया। यह कॉन्सर्ट मुंबई के बांद्रा फोर्ट एम्फीथिएटर में हुआ। 

Category

People

Recommended