Saraswati Puja for students: पढ़ाई में नहीं लगता हैं मन तो करें ये उपाय | Boldsky

  • 5 years ago
Saraswati Puja is one of the major event celebrated in Indian culture. Goddess Saraswati is an embodiment of wisdom, knowledge and learning. She sits on an inverted lotus symbolizing knowledge while her vehicle is a white swan. Students are encouraged to worship Maa Saraswati because of the educational value she holds. It is believed that parents must teach their children the significance of Saraswati Puja, this will help them to concentrate in studies.

बसंत पंचमी हर वर्ष हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बड़े उल्लास से मनाया जाता है. इसे माघ पंचमी भी कहते हैं. इस दिन विद्या और बुद्धी की देवी मानी जाने वाली मां सरस्‍वती की पूजा की जाती है। माना जाता है कि मां सरस्‍वती की जिस बच्‍चे पर भी कृपा बन गई उसकी बुद्धि अन्य बालकों से तेज हो जाएगी। इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की अराधना जरूर करनी चाहिए और साथ ही पढने वाले बच्चों को करने चाहिए कुछ विशेष उपाय| आइये जाननें ये अचूक उपाय कौन से हैं...

Recommended