मौत का सफरः ट्यूब की नाव से परिवार ने पार की चंबल नदी, सालों से नहीं बना है पुल

  • 5 years ago
people in trouble due to overbridge in chambal

आगरा। उत्तर प्रदेश के चंबल में कोहरे की धुंध और मरमच्छों के खौफ के बीच एक परिवार टायर के ट्यूब पर बाइक समेत नदी पार करने को मजूबर हो गया। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप साफ देख सकते है कि किस तरह एक ट्यूब पर बाइक रखकर परिवार बाइक को खींचकर चंबर नदी को पार कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, आगरा के बाह क्षेत्र से चंबल नदी गुजरती है। चंबल नदी पर पुल न होने के कारण लोगों को अपनी जान पर खेलकर नदी को पार करना पड़ता है। लोग पिछले कई सालों नदी पर पुल की मांग कर रहे है, लेकिन आज तक लोगों की मांग पूरी नहीं हो सकी है।