एक विवाह ऐसा भी: 2 फुट का दूल्‍हा और 2.1 फुट की दुल्‍हन, देखें वीडियो

  • 5 years ago
2 feet boy gets married 2.1 feet bride in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि दूल्हे की लंबाई महज दो फुट है, वहीं दुल्हन अपने शौहर से मात्र एक इंच लंबी है। ये अनोखी शादी शामली जिले के झिंझाना थाना इळाके में हुई है। इस अनोखी जोड़ी को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अंबेहटा रिन्दान में 27 वर्षीय दुल्हन की शादी 24 वर्षीय दूल्हे से हुई है। दूल्हे का नाम अब्दुल कलाम है, जिसकी लंबाई मात्र 2 फीट है। वहीं, दुल्हन का नाम तरन्नुम है, जो अपने शौहर से मात्र एक इंच लंबी है। दुल्हन शामली जनपद के गांव अंबेहटा रिन्दान का रहने वाली है।

Recommended