Priyanka Gandhi पलट देंगी कांग्रेस की किस्मत ?

  • 5 years ago
जवाब तो देना होगा में आज बात कांग्रेस के ट्रप कार्ड प्रियंका गांधी की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांघी ने 2019 चुनाव से पहले प्रियंका गांधी पर दांव खेला तो बीजेपी नेताओं की बौखलाहट एक-एक कर सामने आने लगी. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि मीडिया में रिएक्शन कब और कैसे दें. प्रियंका पर निशाना साधने के चक्कर में बीजेपी नेता अब सियासी मर्यादाओं की लक्ष्मण रैखा भी लांघते सुनाई पड़ रहे हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने उन्हें Bipolarity से ग्रसित बता दिया तो बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विनोद नारायण झा के अनुसार प्रियंका गांधी बहुत सुंदर हैं लेकिन सुंदरता से वोट नहीं मिलते.

Recommended