चलती बाइक से लुढ़का पीछे बैठा शख्स, सरेराह हार्ट-अटैक से मौत का ये वीडियो वायरल

  • 5 years ago
Viral VIDEO: Gujarat young man fell from bike, Die due to Heart-attack
गुजरात के मोरबी में बाइक पर बैठे एक शख्स की हार्टअटैक से जान चली गई। सरेराह जब वह बाइक से गिरा तो पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अचानक जान चले जाने का यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह हादसा शहर में बीच सड़क हुआ, वहीं से कार और अन्य वाहन गुजर रहे थे। सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक पर आगे बैठा शख्स बाइक चला रहा है, जबकि पीछे बैठे शख्स को अचानक कुछ हुआ और वह वहीं बाइक से नीचे लुढ़क गया।