UP के 80 सीटों पर SP-BSP गठबंधन से कैसे बदली सियासत ? दीपक चौरसिया के साथ समझिए 38-38 का फार्मूला

  • 5 years ago
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने और सत्ता से बाहर करने के लिए सपा और बसपा ने गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को लखनऊ में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की कुल 80 सीटों में से दोनों ने 38-38 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। गठबंधन के ऐलान के दौरान मायावती और अखिलेश दोनों बीजेपी पर जमकर बरसे। अखिलेश ने कहा कि मायावती का सम्मान मेरा सम्मान है। अगर भाजपा का कोई नेता मायावती का अपमान करता है तो सपा कार्यकर्ता समझ लें कि वह मायावती का नहीं बल्कि मेरा अपमान है। #SPBSP #AkhileshMayawti #InKhabar SP-BSP alliance in Uttar Pradesh: After 26 years Akhilesh Yadav's Samajwadi Party and Mayawati's Bahujan Samaj Party have decided to join hands aiming to impede incumbent BJP from holding the reins of Uttar Pradesh again. On Saturday, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav and Bahujan Samaj Party supremo Mayawati addressed a joint press conference in Lucknow and formally announced that the two parties are forming a pact ahead of the 2019 Lok Sabha polls.