हापुड़: NIA की छापेमारी, मस्जिद में बच्चों को पढ़ानेवाला टीचर हिरासत में

233 views
Teacher Shahjad of Haput taken in custody by NIA

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एनआईए की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एनआईए की टीम धौलाना क्षेत्र के पिपलेडा गांव में एक संदिग्ध को लेकर पहुंची। संदिग्ध की निशानदेही पर एनआईए की टीम ने कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।

बताते चलें कि सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में भी बीते दिनों एक मस्जिद के इमाम शाकिब को भी हिरासत में लिया गया था जिस पर हथियार सप्लाई करने का आरोप है और अब एनआईए की टीम ने धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलैड़ा में छापा मारा है। गांव से शहजाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

वहीं मौलवी अफसार को NIA की टीम लेकर आयी थी, शहजाद से पूछताछ की जा रही है। शहजाद गांव स्थित मस्जिद में बच्चों को पढ़ाता है। एनआईए की टीम ने 26 दिसंबर को भी सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैट में छापा मारकर शाकिब को गिरफ्तार किया था। टेबलेट व अन्य सामग्री बरामद की थी, शाकिब पर आईएसआईएस के नए मॉड्यूल के मास्टरमाइंड अमरोहा निवासी मुफ्ती सुहैल को हथियार सप्लाई करने में मदद करने का आरोप है ।