IPL 2019 to be held in India despite Loksabha elections| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
After a lot of deliberation on conducting the Indian Premier League 2019 outside India due to the General Elections, the IPL Governing Council and Supreme Court appointed CoA has finally decided to conduct the tournament in India. The 11th edition of the Indian Premier League will be played in India. The tournament will start from Match 23. There were rumours that the tournament is likely to be shifted to South Africa, however, BCCI in a press release on Tuesday confirmed that the tournament will be held in India despite elections.

भारत में लोकसभा चुनावों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण को भारत से बाहर करने की खबरों पर अब विराम लग गया है। ऐलान कर दिया गया है कि आईपीएल 2019 का आयोजन भारत में ही होगा। गौरतलब है कि काफी खबरें थीं कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान जिस तरह आईपीएल का आयोजन बाहर कराना पड़ा था, इस बार भी वैसा ही होगा लेकिन अब इस पर से पर्दा उठ चुका है और भारतीय फैंस को अपनी ही जमीन पर आईपीएल के 11वें संस्करण का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसका ऐलान किया है।

#IPL2019 #IndiaPremierLeague #GeneralElections