Rohit Sharma to miss Sydney test, traveling back home to be with His family | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A historic win at the MCG, Rohit Sharma has already boarded the flight to Mumbai when news arrived that wife Ritika had been blessed with a baby girl.The middle-order batsman, who was on his way back from Australia, will miss the fourth Test in Sydney starting January 3. Sharma, who scored a vital half-century in the third Test at MCG - has been given time off to be with family

#IndiaVsAustralia #RohitSharma #RitikaSajdeh

रोहित शर्मा चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम संयोजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस बात की पुष्टी खुद बीसीसीआई ने की है। बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित 30 दिसंबर को ही मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। रोहित की पत्नी रितिका ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। ऐसे में रोहित अपनी पत्नी और बेटी से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मुंबई रवाना हो गए हैं। बीसीसीआई ने घोषणा की है कि रोहित की जगह कोई और नया खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

Recommended