India declared their first innings on 443/7 after the fall of Ravindra Jadeja's wicket. Rohit Sharma remained not out on 63 off 114 balls after a dominant batting performance from Pujara and Kohli on Day 2 of the third Test match at Melbourne. Cheteshwar Pujara top scored with 106 while Virat Kohli was the second highest-scorer with 82. Pat Cummins was the pick of the bowlers for the hosts as he ended with a three-wicket haul,
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 443 रन पर अपनी पारी की घोषणा कर दी है। भारत की तरफ से पुजारा ने सबसे ज्यादा 106 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कप्तान कोहली, मयंक अग्रवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली और रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोए थे। अब देखना होगा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज किस तरह की शुरुआत अपनी टीम को देते हैं।
#IndiaVsAustralia #IndianTeam #Australianteam #BoxingDayTest
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 443 रन पर अपनी पारी की घोषणा कर दी है। भारत की तरफ से पुजारा ने सबसे ज्यादा 106 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कप्तान कोहली, मयंक अग्रवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली और रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोए थे। अब देखना होगा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज किस तरह की शुरुआत अपनी टीम को देते हैं।
#IndiaVsAustralia #IndianTeam #Australianteam #BoxingDayTest
Category
🥇
Sports