Me Too:हिमानी शिवपुरी बोलीं,'आलोक नाथ ने मेरे साथ भी गलत करने की थी कोशिश'

  • 5 years ago
MeToo: Actress Himani Shivpuri Says Everyone Knew About Alok Nath's Behaviour

Jhansi News झांसी। फिल्म इंडस्ट्री के 'संस्कारी' एक्टर आलोक नाथ पर लगे रेप और यौन शोषण के आरोपों पर कई फिल्मों में उनकी को-एक्टर रहीं हिमानी शिवपुरी ने बयान दिया है। जानीं-मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने कहा कि इंडस्ट्री को आलोक नाथ के शराबी और दोहरे व्यक्तित्व के बारे में हमेशा से पता था। शिवपुरी ने कहा कि आलोक नाथ का व्यवहार शराब पीने के बाद एकदम बदल जाता था। झांसी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं बॉलीवुड एक्टर हिमानी शिवपुरी ने #MeToo के बारे में मीडिया से बात की।

Recommended