• 7 years ago
Kapil Dev, bowled one of his best spells in melbourne and take apart the Australian line-up. He bowled Kim Hughes, Rod Marsh and Lillee; got Border caught behind and trapped last man Jim Higgs to help India win one of their most memorable Tests away.

#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #KapilDev #1981MelbourneTest

वाकया 1981 का है जब सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारत ने इस मैदान पर 59 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 143 रनों की दरकार थी लग रहा था कि मेजबान टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगा, लेकिन बुखार की तपन में कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया को जो दर्द दिया वो आज भी याद रखा जाता है। इस मैच में कपिल देव ने 28 रन देकर 5 विकेट झटके जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 83 रन पर ही ढेर हो गई।

Category

🥇
Sports

Recommended