Mumbai Indians paid Rs one crore for Yuvraj Singh in a last-minute buy and also brought back Sri Lankan pacer Lasith Malinga, who served the team for long, at his base price of Rs 2 crore.Yuvraj initially went unsold in the auction and it was only after he re-entered the players' pool, MI bought him. Both Yuvraj and Malinga are past their time and it remains to be seen how Mumbai utilise their services in the 2019 edition.
#IPLAuction2019 #MumbaiIndians #MITeam
मुंबई इंडियंस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के लिए हुई नीलामी में 6 खिलाड़ी खरीदे। श्री लंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा एक बार फिर इसी टीम से खेलते नजर आएंगे, जबकि युवराज सिंह पहली बार इस टीम में शामिल हुए हैं। मुंबई ने इन दोनों खिलाड़ियों को बेस प्राइस पर ही खरीदा। इस फ्रैंचाइजी में कुल 24 खिलाड़ी हैं, जिसमें से 8 विदेशी हैं।
#IPLAuction2019 #MumbaiIndians #MITeam
मुंबई इंडियंस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के लिए हुई नीलामी में 6 खिलाड़ी खरीदे। श्री लंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा एक बार फिर इसी टीम से खेलते नजर आएंगे, जबकि युवराज सिंह पहली बार इस टीम में शामिल हुए हैं। मुंबई ने इन दोनों खिलाड़ियों को बेस प्राइस पर ही खरीदा। इस फ्रैंचाइजी में कुल 24 खिलाड़ी हैं, जिसमें से 8 विदेशी हैं।
Category
🥇
Sports