अलवर में शरद यादव का विवादित बयान, कहा- 'वसुंधरा को आराम दो, बहुमत मोटी हो गई हैं'

  • 6 years ago
rajasthan assembly elections 2018: sharad yadav derogatory remark on vasundhara raje.

अलवर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन प्रचार के दौरान शरद यादव ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी की, जिसने राजनीतिक मर्यादाएं तोड़ दी। अलवर में एक रैली के दौरान शरद यादव ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, "वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं, बहुत मोटी हो गई हैं, पहले पतली थी। हमारे मध्य प्रदेश की बेटी हैं।" इतना ही नहीं लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव ने कहा कि राजस्थान में शाम 7 बजे के बाद सरकार काम नहीं करती है। इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधा।

राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को अलवर के मुंडावर में रैली के दौरान शरद यादव ने वसुंधरा राजे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "वसुंधरा को अब आराम दो, बहुत थक गई हैं, बहुमत मोटी हो गई हैं, पहले पतली थी। ये हमारे मध्य प्रदेश की बेटी हैं।" उन्होंने कहा कि ये हमारे मध्यप्रदेश की बेटी है, लेकिन महलों में रहने वाली किसानों और मजदूरों की पीड़ा नहीं जानती।

केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा जयपुर से लेकर दिल्ली तक झूठ का राज है। देश में पहले इमरजेंसी लगी थी, अब अघोषित इमरजेंसी लगी है, लेकिन बीजेपी पांचों राज्यों में हारेगी। शरद यादव राजस्थान में कांग्रेस, लोकतांत्रिक जनता दल और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार भारत यादव के समर्थन में हुई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी और कांग्रेस के पीएल पुनिया भी मौजूद थे।