India Vs Australia 1st Test: Rohit Sharma's outrageous shot of the day | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India batsman Rohit Sharma drives Pat Cummins for a six over cover, nonchalant as you like, for an incredible six that was shot of the day in Adelaide, During the first day of the first Test of the ongoing India’s tour of Australia, India middle order batsman Rohit Sharma was seen bringing his limited-overs form into Test cricket as he hit a Pat Cummins delivery for an exquisite six over the cover region.It happened on the third delivery of the 33rd over when Sharma followed the line of the ball to loft it over the boundary

#IndiaVsAustralia #RohitSharma #Patcummins

हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने 41 रनों तक चार विकेट गंवा दिए और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रोहित शर्मा, रोहित ने पैट कमिंस की तेज बंपर गेंद पर शानदार पुल शॉट खेलकर छक्का जड़ा। एक तरफ जहां बाकी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए वहीं रोहित ने आते ही अपने तेवर दिखाए। लंच ब्रेक तक रोहित ने 23 गेंद पर 15 रन बना लिए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है। 26वें ओवर की चौथी गेंद पर कमिंस ने रोहित को बंपर गेंद से परेशान करना चाहा, लेकिन रोहित ने इसे सीधा डीप स्क्वायर स्टैंड्स में भेज दिया।