राजस्थान में बोले नवजोत सिंह सिद्धू- चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है

  • 6 years ago
Navjot singh sidhu controversial remark on rafale deal during Addressing the rally in Rajasthan

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब संरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के एक बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। राजस्थान के अलवर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने राफेल विमान का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि 500 करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ में? 1100 करोड़ किसकी जेब में डाला, अंदर की बात किसके लिए थी? चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया।

सिद्धू के इस बयान के बाद बीजेपी ने इस पर पलटवार किया। तो कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सिद्धू का बचाव किया। तिवारी ने कहा कि सार्वजनिक संवाद के स्तर को किसी अन्य ने नहीं बल्कि पीएम मोदी ने ही गिराया है। पीएम को सोचना पड़ेगा कि आप कैसे संवाद चाहते हैं। इसके अलावा सिद्धू ने बुलेट ट्रेन पर निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि बुलेट ट्रेन जापान से लेकर आए, सरदार वल्लभ पटेल की मूर्ति चीन से लेकर आए और यहां के लोग सिर्फ पकौड़े बनाएंगे।