Suresh Raina's these records are impossible to break | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Suresh Raina's records that are impossible to break in cricket, Suresh Raina, born on November 27, 1986, today turns 32. The left-hand batsman has played 226 ODIs, 78 T20Is and 18 Test matches for India with a combined return of 7,988 runs and seven centuries and 48 half-centuries. In addition to this, he is the IPL’s leading run-getter and has won three IPL trophies with Chennai Super Kings.

#SureshRaina #IPLKing #SureshRaina'srecords

सुरेश रैना का आज 32वां जन्मदिन है. बर्थडे पर क्रिकेट खिलाड़ी उनको सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं. सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को मुरादनगर में हुआ था. सुरेश रैना बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और उन्होंने ये सपना पूरा किया. सुरेश रैना को ताबड़तोड़ बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने हर फॉर्मेट में शानदार परफॉर्म किया है. सुरेश रैना ने कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं तोड़ सके. उनको आईपीएल का किंग भी कहा जाता है.

Recommended