Vijay Mallya को UK Court से बड़ा झटका, छिन सकता है London का आलीशान Villa | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Indian government is trying to extradite Mallya from Britain. Many properties of Mallya have also been seized in India. Now the house of London seems to have come out of the hands of this businessman. In fact, the Swiss bank UBS had demanded to seize the property at the Cornwall Terrace of Central London for not paying the loan of Rs.195 million for mortgages.

#VijayMallya #MallyaLondonHouse #MallyaGoldenToilet

भारत सरकार ब्रिटेन से माल्या का प्रत्यर्पण कराने की कोशिश कर रही है। भारत में माल्या की कई संपत्तियां भी जब्त हो चुकी हैं। अब इस कारोबारी के हाथ से लंदन का घर भी निकलता दिख रहा है। दरअसल, स्विस बैंक यूबीएस ने गिरवी रखकर लिए 195 करोड़ रुपये के कर्ज की अदायगी नहीं करने पर सेंट्रल लंदन के कॉर्नवॉल टेरेस स्थित संपत्ति को जब्त करने की मांग की थी।

Recommended