VIDEO: बारावफात पर ईद-ए-मिलाद के जुलूस में भिड़े दो समुदाय, जमकर हुई पत्थरबाजी

  • 6 years ago
communal row at Barawafat processions in Kanpur

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के रावतपुर में बुधवार को बारावफात पर ईद-ए-मिलाद के जुलूस को लेकर दो समुदायों में भिड़ंत हो गई। वाद विवाद में पथराव होने लगा। बंदूकें निकल आईं। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन स्थिति बिगड़ते देख पीएसी भी बुलानी पड़ी। सिपाहियों ने लाठीचार्ज कर बवालियों को खदेड़ा।