David Warner and Steve Smith's wait Continues, CA upholds Ban | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Cricket Australia did not show any leniency with Australian cricketer Steam Smith, David Warner and Cameron Bancroft, and retained the punishment of all three, the three have been banned in the ball tempering case. Steve Smith and David Warner had get a ban of one year and Cameron Bancroft has a 9-month ban, Cricket Australia reviewed the punishment of all these three.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीम स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोई नरमी नहीं दिखाई और इन तीनों की सजा को बरकरार रखा, बॉल टेम्परिंग मामले में इन तीनों पर बैन लगा है, बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल जबकि कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा हुआ है, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन तीनों की सजा पर रिव्यू किया था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई नरमी नहीं बरती गई और इन तीनों पर बैन बरकरार रखा है

#CricketAustralia #SteveSmith #DavidWarner

Recommended