Kilogram का वजन बदल गया है, ये है किलोग्राम मापने का नया तरीका | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The way to measure kilograms has changed, So far, it was measured with the cylinders made of platinum-iridium alloy, it has been retired, since the year 1889 it was considered a measurement, However now the kilograms will be determined through scientific measurement. In this regard, a meeting of scientists from across the world in Paris has been decided unanimously. Although changing the method of measurement, the measurement in the market will not make any difference

किलोग्राम मापने का तरीका बदल गया है। अभी तक इसे प्लैटिनम-इरिडियम के अलॉय से बने जिस सिलिंडर से मापा जाता था, उसे रिटायर कर दिया गया है, साल 1889 से इसी को माप माना जाता था। हालांकि अब वैज्ञानिक माप के जरिए किलोग्राम तय होगा। इस बारे में पैरिस में हुई दुनिया भर के वैज्ञानिकों की मीटिंग में एकमत से फैसला किया गया है। हालांकि माप का तरीका बदलने से मार्केट में होने वाले माप में फर्क नहीं पड़ेगा

#Kilogram #PlanckConstant #NewMeasurment

Recommended