Jharkhand Foundation Day पर Teachers को हक मांगने पर मिली लाठियां | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Jharkhand Police brutaly lathicharge Para teachers, On the ocassion of Jharkhand foundation day, A program was organized at the Morahabadi Maidan in Ranchi, Suddenly teachers started protesting and throwing chairs, To control the chaos Police lathi charge teachers

#Jharkhand #Teacherslathicharge #Jharkhandfoundationday

झारखंड के 18 वें स्थापना दिवस का रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जैसे ही मंच पर रघुवर दास बोलने को उठे अलग-अलग ठोलियों में बटे हुए पारा शिक्षकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया पारा शिक्षकों का हंगामा धीरे-धीरे उग्र होने लगा, सभा स्थल में रखे हुए कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे, शिक्षकों का बवाल बढ़ता देख पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं, इससे पारा शिक्षक और उग्र हो गये और रोड़ेबाजी शुरू कर दी, उन्हें रोकने के लिये पुलिस ने आंसू गैस छोड़े, जिससे भगदड़ मच गयी, और कई लोग घायल हो गये.