Importance of Flowers in Pooja: पूजा में क्यों चढ़ाए जातें हैं फूल? जानिए इसका विशेष महत्व | Boldsky

  • 6 years ago
Ever since we can remember, flowers have been offered to God. Ancient Hindu scriptures mention "Pushpanjali" as an act of pleasing the Lord. Offering flowers is an important part of the Hindu tradition and different gods love different flowers. Watch this video to know more.

फूलों के अलग-अलग रंग और सुगंध अलग तरह के प्रभाव पैदा करते हैं। इनके द्वारा अलग-अलग तरह की कामना भी पूरी की जा सकती है। पूजा में वास्तविक फूल भी अर्पित कर सकते हैं और मानसिक भी। पुराणों में वर्णित है कि आदिकाल से फूल देवी-देवताओं का प्राकृतिक श्रृंगार माने गए है। यही वजह है कि किसी न किसी फूल के साथ किसी न किसी विशेष देवता या देवी का नाम अवश्य आता है।

#HinduReligion #FlowerPooja #Flower

Recommended