दिल्ली: सिख दंगे के दोषी पर कोर्ट परिसर में अकाली विधायक का हमला

  • 6 years ago
Akali Dal MLA Manjinder Singh Sirsa slaps 1984 riots case convict in Delhi Patiala House Court

नई दिल्ली। दिल्ली में 1984 में सिख दंगे के मामलो में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे दोषियों में से एक पर कोर्ट परिसर में कथित तौर पर हमला किया गया। दोषी को दिल्ली में शिरोमणि दल के विधायक मजिंदर सिंह सिरसा ने थप्पड़ मारे, सिरसा के साथ और भी लोग मौजूद थे। हमले के वक्त भारी संख्या में पुलिस वहां मौजूद थी।

दोषियों पर कोर्ट रूम से निकलते वक्त हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों को वहां से हटाया। इस दौरान पुलिस से भी विधायक समर्थकों की बहस हुई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

1984 के दंगों में अवतार सिंह और हरदेव सिंह हत्या के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। अदालत ने दोषियों के खिलाफ सजा सुनाने के अपने आदेश को सुरक्षित रख लिया है। 20 नवंबर को हत्या के दोषियों को सजा सुनाएगी। अदालत ने बुधवार को नरेश सेहरावत और यशपाल सिंह को दंगों के दौरान दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर में हरदेव सिंह और अवतार सिंह की हत्या का दोषी ठहराया था।

Recommended