VVS Laxman is impressed with Rohit Sharma's captaincy | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
VVS Laxman is impressed with Rohit Sharma's captaincy. Former Indian cricketer VVS Laxman also hailed Rohit's leadership skills, admitting he is 'mightily impressed' with the Mumbai-batsman. He says “I was again mightily impressed with Rohit’s captaincy. He is becoming a semiregular at the job, especially in T20 cricket, and handled his troops admirably.
#VVSLaxman #RohitSharma #Cricket

वीवीएस लक्ष्मण बने रोहित शर्मा की कप्तानी के फैन | रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी से पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने लिखा”मैं रोहित शर्मा की कप्तानी से एक बार फिर से काफी प्रभावित हुआ हूं। वह इसके आदि होते जा रहे हैं खास कर टी20 क्रिकेट में। वह मैदान पर पहले से तैयार नजर आते हैं और उनका प्लान काफी साफ होता है। इन सबके बीच वह कुछ बदलाव करने से भी नहीं चूकते हैं।

Recommended