16 हजार खर्च करके ऑनलाइन मंगाया स्मार्ट फोन, खोलेने पर निकले 10 रुपए के दो साबुन

  • 6 years ago
man in noida shops online new mobile and gets soaps

नोएडा। यूपी के नोएडा में एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। ऑनलाइन शापिंग के दौरान अमेजॉन कंपनी से मंगाए गए फोन के बदले उसमें कपड़े धोने का साबुन निकले के मामले में पीड़ित ने अमेजॉन कंपनी के डायरेक्टर समेत 4 पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। इस मामले में पीड़ित ने इस मामले में थाना बिसरख में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।