शहाबुद्दीन को तमाम उम्र जेल में रखें या दें फांसी : चंदा बाबू II Siwan tezaab kand II shahabuddin

  • 6 years ago
सुप्रीम कोर्ट द्वारा तेजाब कांड में मो. शहाबुद्दीन को उम्रकैद की सजा को बहाल रखने के फैसले ने चंदा बाबू के जख्म को फिर से ताजा कर दिया है।
तेजाब कांड में अपने दो बेटों को गंवा चुके चंदा बाबू के तीसरे बेटे व कांड के चश्मदीद गवाह राजीव रौशन की हत्या हो चुकी है। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चंदा बाबू ने कहा कि उम्रकैद मतलब कि उम्रकैद। शहाबुद्दीन को तमाम उम्र जेल में रखा जाए या फिर फांसी दे दी जाए।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-siwan-tezaab-kand-chanda-babu-said-shahabuddin-to-be-held-in-prison-or-hanged-2245254.html