Sushmita Sen ने इस तरह बेटी को सिखाई जिमनास्ट की कला, Fitness Video हुआ Viral | Boldsky

  • 6 years ago
Sushmita Sen is a fitness freak. She is also a very avid social media user and constantly shares photos from her gym routine on her social media. Despite bowling us away with her mesmerising looks and acting skills, the diva has also become one of the fittest actresses in the industry and now it seems like she is embarking the same knowledge on to her daughters.

#SushmitaSen #SushmitaFitness #BollywoodFitness


बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिटनेस के मामले में काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी जिम वाली वीडियोज अपलोड करती रहती हैं. यहीं से सुष्मिता के फैन्स को उनकी फिटनेस के सीक्रेट्स पता चलते रहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सुष्मिता केवल अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हैं. वह अपने बच्चों को लेकर भी उतनी ही सतर्क रहती हैं. अब हाल ही में सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुष्मिता बेटियों के साथ एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.

Recommended