• 6 years ago
Virat Kohli and Anushka Sharma celebrated their first Karwa Chauth after their dreamy Italian wedding last December. On Saturday, the couple celebrated their first Karwa Chauth and shared pictures on the occasion. While both were wearing ethnic, we couldn't take our eyes off Anushka and after some homework, we got to know that this saree is by Sabyasachi and is quite expensive.



#AnushkaVirat #KarwaChauth #AnushkaSharma



बॉलीवुड की ऐसी कई हसीनाएं है जिनका इस साल पहला करवाचौथ था। ऐसे में फैंस अपनी फेवरेट दीवाज के पहले करवाचौथ लुक्स को देखने के लिए उतावले बैठे है। इस साल बॉलीवुड की कई हसीनाएं शादी के बंधन में बंधी और अपना पहला करवा चौथ खूब धूमधाम से मनाया। इस कड़ी में अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है जिन्होंने सोशल मीडिया पर पति विराट कोहली के साथ करवा चौथ की पहली तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मानों भूचाल सा ला दिया है। यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

Recommended